# छत्तीसगढ़ के नामकरण, प्राचीन नाम (Chhattisgarh Ke Naamkaran)

छत्तीसगढ़ में सभ्यता का विकास एवं उद्भव देश के अन्य क्षेत्रों के समान ही इतिहास के विभिन्न कालखंडों से गुजरते हुए हुआ है, परन्तु छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास क्षेत्रीयता से प्रभावित होने के कारण अपनी पृथक पहचान रखता है।

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से पूर्व यह मध्यप्रदेश का भाग था। अभिलेखों, ताम्रपत्रों एवं प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में इस भू भाग के कई प्राचीनतम नामों एवं मतों का उल्लेख मिलता है।

छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम :

दक्षिण कोसल –

छत्तीसगढ़ प्राचीनकाल में दक्षिण कोसल का हिस्सा था, वाल्मिकी द्वारा रचित रामायण में उत्तर कोसल और दक्षिण कोसल का उल्लेख मिलता है। संभवत: उत्तर कोसल सरयू तट पर और दक्षिण कोसल विन्ध्याचल पर्वत माला के दक्षिण में विस्तोर्ण था। राजा दशरथ की पत्नी कौशल्या इसी दक्षिण कोसल की राजकुमारी थी। प्राप्त अभिलेखों और प्रशस्तियों में भी इस भू भाग के लिए दक्षिण कोसल नाम प्रयुक्त हुआ था। रतनपुर शाखा के कलचुरि शासक जाजल्य देव के रतनपुर अभिलेख में दक्षिण कोसल नाम का उल्लेख मिलता है।

कोसल/प्राक्-कोसल –

कालिदास रचित ‘रघुवंशम‘ में कोसल और उत्तर कोसल का उल्लेख हुआ है। इससे यह स्पष्ट होता है कि महाभारत काल में अवध को उत्तर कोसल और वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाग को मात्र कोसल कहा जाता था। गुप्त कालीन इलाहाबाद हरिषेण लिखित प्रयाग प्रशस्ति में भी कोसल का उल्लेख है

महाभारत तथ्य के अनुसार सहदेव द्वारा जीते गए राज्यों में इस क्षेत्र का उल्लेख “प्राक्कोसल” के रूप में मिलता है।

महाकोसल –

ब्रिटिशकालीन पुरातत्ववेत्ता अलेक्जेंडर कनिंधम ने अपनी पुरातात्विक रिपोर्ट- आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया में छत्तीसगढ़ के लिए ‘महाकोसल‘ शब्द का प्रयोग किया था।

चेदिसगढ़ –

रायबहादुर हीरालाल ने छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम ‘चेदिसगढ़‘ उल्लेख किया है। उनका विचार है कि महाजनपद काल में छत्तीसगढ़ में चेदी वंशीय राजाओं का शासन था। उस समय यह भाग चेदिसगढ़ कहा जाता था। यहीं चेदिसगढ़ अपभ्रंश होकर छत्तीसगढ़ शब्द बना।

छत्तीसगढ़ का नाम छत्तीसगढ़ कैसे पड़ा?

छत्तीसगढ़ –

वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए ‘छत्तीसगढ़‘ नाम कब प्रयोग में आया, इस संबंध में प्रमाणिक जानकारी का अभाव है। प्रचलित जनश्रुतियों तथा विभिन्न प्रमाणों के आधार पर छत्तीसगढ़ नामकरण को सिद्ध करने का प्रयास किया गया है जोकि इस प्रकार हैं

साहित्य में ‘छत्तीसगढ़‘ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग खैरागढ़ के राजा लक्ष्मीनिधि राय के चारण कवि दलराम राव ने सन्‌ 1487 में किया था-

लक्ष्मीनिधि राय सुनो चित दे, गढ़ छत्तीस में न गढैया रही।

संभवतः कवि दलराम ने जिस समय यह पंक्ति लिखी वह सल्तनत काल था।

कल्चुरी शासक राजा राजसिंह (1689-1712) के राजाश्रय में रतनपुर के कवि गोपालचंद्र मिश्र ने अपनी कृति ‘खूब तमाशा‘ के छंद 7 में छत्तीसगढ़ नाम का उल्लेख रतनपुर राज्य के लिए किया है।

बरन सकल पुर देव देवता नर नारी रस रस के
बसय छत्तीसगढ़ कुरी सब दिन के रस वासी बस बस के…

इसी प्रकार आधुनिक इतिहासकार बाबू रेवाराम ने ‘विक्रम विलास’ नामक अपने ग्रंथ (1836/वि.सं. 1896) में छत्तीसगढ़ शब्द का प्रयोग किया।

तिनमें दक्षिण कोसल देसा, जहां हरि औतु केसरी बेसा,
तासु मध्य छत्तीसगढ़ पावन, पुण्यभूमि सुर मुनिमन भावन

अलेक्जेंडर कनिंधम के सहयोगी जी.वी. बेगलर ने छत्तीसगढ़ के सर्वेक्षण का कार्य किया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ नामकरण के संबंध में किवदंती का उल्लेख किया है। उनका मानना था कि राजा जरासंध के कार्यकाल में 36 चर्मकारों के परिवार इस भाग में आकर बस गए, इन्हीं परिवारों ने एक पृथक राज्य की स्थापना की जिसे ‘छत्तीसघर’ कहा गया, जो बाद में छत्तीसगढ़ कहलाने लगा।

इतिहासकार चिस्म के अनुसार कल्चुरी शासक कल्याणसाय ने जमाबंदी प्रथा के तहत्‌ इस क्षेत्र में 36 गढ़ बनाये जो शिवनाथ नदी के उत्तर एवं दक्षिण में 18-18 गढ़ों में विभाजित था और इन 36 गढ़ों के आधार पर इसका नाम छत्तीसगढ़ हो गया।

शाब्दिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ का अर्थ होता है- छत्तीस ‘किले’ या ‘गढ़’। कलचुरि शासन काल में रतनपुर शाखा एवं रायपुर शाखा के अन्तर्गत 18-18 कुल 36 गढ़ थे। ऐसी मान्यता है कि इन गढ़ों के कारण ही वर्तमान छत्तीसगढ़ प्रदेश छत्तीसगढ़ कहलाया।

Read More : 36 किले या गढ़ के नाम

The premier library of general studies, current affairs, educational news with also competitive examination related syllabus.

Related Posts

# बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व : छत्तीसगढ़ (Bastar Ka Dussehra Parv)

बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा विभिन्न विधि-विधानों के संगम का पर्व है। इस पर्व के प्रत्येक विधि-विधान की अपनी ऐतिहासिकता है, जो स्वयमेव ही इस पर्व को ऐतिहासिक…

# जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ | Baloda Bazar District of Chhattisgarh

जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – सतनाम पंथ की अमर भूमि, वीरों की धरती बलौदाबाजार-भाटापारा एक नवगठित जिला है। जनवरी 2012 में रायपुर से अलग कर…

# जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ | Mahasamund District of Chhattisgarh

जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – उड़िया-लरिया संस्कृति के कलेवर से सुसज्जित पावन धरा की पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयाम जितना सशक्त है, रत्नगर्भा, उर्वर धरा…

# जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ | Gariaband District of Chhattisgarh

जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – गरियाबंद छत्तीसगढ़ का नवगठित जिला है। नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस धरा की भूगर्भ में हीरा, मोती का असीम भंडार…

# जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ | Dhamtari District of Chhattisgarh

जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – प्रकृति की अंचल में स्थित धमतरी जिला अपने पौराणिक मान्यताओं ऐतिहासिक धरोहरों, संतो एवं ऋषि-मुनियों की जननी तथा नैसर्गिक खाद्य…

# जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ | Dantewada District of Chhattisgarh

जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – देवी सती की पौराणिक आख्यान और मां दन्तेश्वरी (दंतेवाड़ा) की श्रद्धा-आस्था-विश्वास की यह पावन भूमि है। काकतीय पितामह अन्नमदेव की…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *