# छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति | छत्तीसगढ़ की PVTG जनजाति | CG Vishesh Pichhadi Janjati

छत्तीसगढ़ की विशेष पिछड़ी जनजाति :

भारत सरकार द्वारा सन 1960-61 ई. में अनुसूचित जनजातियों में आपस में ही विकास दर की असमानता का अध्ययन करने के लिए ‘उच्छरंगै नवलशंकर ढेबर‘ की अध्यक्षता में “ढेबर आयोग” का गठन किया गया था।

ढेबर आयोग के रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत एक उपवर्ग बनाया गया जिसे ‘आदिम जनजाति समूह‘ (Primititive Tribal Group) कहा गया। इस वर्ग की पहचान थी कृषि पूर्व अर्थव्यवस्था का अस्तित्व होना, शिकार करना, कबीलों में रहना, शून्य जनसँख्या वृद्धि दर, अन्य अनुसूचित जनजातियों की तुलना में निम्न साक्षरता स्तर।

उपरोक्त में से एक भी लक्षण जिस जनजाति समूह में पाया गया उसे PTG में शामिल किया गया। वर्ष 2006 में भारत सरकार ने आदिम जनजाति समूह (PTG) का नाम बदल कर विशेष असुरक्षित जनजातीय समूह, PVTG (Perticularly Vulnerable Tribal Group) कर दिया है।

वर्तमान में भारत के कुल 75 जनजातियों को PVTG में रखा गया है। जिनमें से छत्तीसगढ़ में निवास करने वाले अनुसूचित जनजातियों में से 5 जनजातियां क्रमशः कमार, अबुझमाडिया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर तथा बैगा को छत्तीसगढ़ राज्य में आदिम जनजाति (विशेष पिछड़ी जनजाति) के रूप में भारत सरकार द्वारा चिन्हांकित किया गया है। जिसका कारण है धीमा विकास दर।

PVTG सूची में शामिल छत्तीसगढ़ की जनजातियां :

  • 1. अबूझमाड़िया
  • 2. बैगा
  • 3. बिरहोर
  • 4. कमार
  • 5. पहाड़ी कोरबा

इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भूंजिया और पण्डो जनजाति को विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति के रूप में पहचान मिली है।

The premier library of general studies, current affairs, educational news with also competitive examination related syllabus.

Related Posts

# बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व : छत्तीसगढ़ (Bastar Ka Dussehra Parv)

बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा विभिन्न विधि-विधानों के संगम का पर्व है। इस पर्व के प्रत्येक विधि-विधान की अपनी ऐतिहासिकता है, जो स्वयमेव ही इस पर्व को ऐतिहासिक…

# जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ | Baloda Bazar District of Chhattisgarh

जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – सतनाम पंथ की अमर भूमि, वीरों की धरती बलौदाबाजार-भाटापारा एक नवगठित जिला है। जनवरी 2012 में रायपुर से अलग कर…

# जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ | Mahasamund District of Chhattisgarh

जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – उड़िया-लरिया संस्कृति के कलेवर से सुसज्जित पावन धरा की पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयाम जितना सशक्त है, रत्नगर्भा, उर्वर धरा…

# जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ | Gariaband District of Chhattisgarh

जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – गरियाबंद छत्तीसगढ़ का नवगठित जिला है। नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस धरा की भूगर्भ में हीरा, मोती का असीम भंडार…

# जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ | Dhamtari District of Chhattisgarh

जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – प्रकृति की अंचल में स्थित धमतरी जिला अपने पौराणिक मान्यताओं ऐतिहासिक धरोहरों, संतो एवं ऋषि-मुनियों की जननी तथा नैसर्गिक खाद्य…

# जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ | Dantewada District of Chhattisgarh

जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – देवी सती की पौराणिक आख्यान और मां दन्तेश्वरी (दंतेवाड़ा) की श्रद्धा-आस्था-विश्वास की यह पावन भूमि है। काकतीय पितामह अन्नमदेव की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *