# छत्तीसगढ़ में शरभपुरीय वंश (Sharabhpuriya Dynasty In Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ में शरभपुरीय वंश :

लगभग छठी सदी के पूर्वार्द्ध में दक्षिण कोसल में नए राजवंश का उदय हुआ। शरभ नामक नरेश ने इस क्षेत्र में अपनी राजधानी बनाई। राजधानी का नाम उसी के नाम पर शरभपुर रखा गया तथा यह राजवंश शरभपुरीय राजवंश कहलाया।

इस राजवंश के शासकों का सही कालखंड निर्धारण नहीं हो सका क्योंकि इन शासकों द्वारा जारी किए गए ताम्रपत्रों व सिक्कों में किसी सन् या संवत् का उल्लेख नहीं किया गया था। भानुगुप्त के एरण स्तंभलेख से शरभराज का उल्लेख प्राप्त होता है, जो संभवतः शरभपुरीय वंश का संस्थापक था। इस वंश के अधिकांश ताम्रपत्र आरंग और मल्हार क्षेत्र से मिले है।

शरभपुर वंश के नरेश अपने आपको “परमभागवत” कहते थे, अर्थात वे भागवत धर्म (वैष्णव धर्म) के मानने वाले थे। शरभ के उत्तराधिकारी पुत्र नरेंद्र (उपनाम – भरतबल) का नाम कुरूद व पिपरुदुला नामक ताम्रपत्र में मिलते है। इस वंश के सर्वाधिक प्रतापी राजा प्रसन्नमात्र ने अपने नाम से प्रसन्नपुर (मल्हार) नामक नगर की स्थापना कर नई राजधानी बनाई, जो निडिला नदी (लीलागर नदी) के किनारे स्थित था। इन्होंने भारी मात्रा में गरुण, शंख, चक्रयुक्त सोने के सिक्के चलवाए।

प्रसन्नमात्र का उत्तराधिकारी पुत्र जयराज (अन्य नाम – मनमात्र, दुर्गराज) था। मल्हार ताम्रपत्र के अनुसार इन्होंने दुर्ग शहर की स्थापना की। जयराज के बाद प्रवरराज-I शासक बना, इन्होंने श्रीपुर (सिरपुर) को नई राजधानी बनाई। इसके बाद सुदेवराज शासक बना, इसके सामंत का नाम इंद्रबल था जिसका वर्णन कौआताल अभिलेख (महासमुंद) में मिलता है।

सुदेवराज के सामंत इंद्रबल ने सुदेवराज के पुत्र प्रवरराज-II की हत्या कर श्रीपुर (सिरपुर) में पाण्डुवंश की नींव रखी, इस प्रकार इस वंश के अंतिम शासक प्रवरराज-II हुआ। भानुगुप्त के एरण अभिलेख में इस वंश के शासकों का उल्लेख मिलता है।

The premier library of general studies, current affairs, educational news with also competitive examination related syllabus.

Related Posts

# बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व : छत्तीसगढ़ (Bastar Ka Dussehra Parv)

बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा विभिन्न विधि-विधानों के संगम का पर्व है। इस पर्व के प्रत्येक विधि-विधान की अपनी ऐतिहासिकता है, जो स्वयमेव ही इस पर्व को ऐतिहासिक…

# जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ | Baloda Bazar District of Chhattisgarh

जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – सतनाम पंथ की अमर भूमि, वीरों की धरती बलौदाबाजार-भाटापारा एक नवगठित जिला है। जनवरी 2012 में रायपुर से अलग कर…

# जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ | Mahasamund District of Chhattisgarh

जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – उड़िया-लरिया संस्कृति के कलेवर से सुसज्जित पावन धरा की पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयाम जितना सशक्त है, रत्नगर्भा, उर्वर धरा…

# जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ | Gariaband District of Chhattisgarh

जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – गरियाबंद छत्तीसगढ़ का नवगठित जिला है। नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस धरा की भूगर्भ में हीरा, मोती का असीम भंडार…

# जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ | Dhamtari District of Chhattisgarh

जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – प्रकृति की अंचल में स्थित धमतरी जिला अपने पौराणिक मान्यताओं ऐतिहासिक धरोहरों, संतो एवं ऋषि-मुनियों की जननी तथा नैसर्गिक खाद्य…

# जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ | Dantewada District of Chhattisgarh

जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – देवी सती की पौराणिक आख्यान और मां दन्तेश्वरी (दंतेवाड़ा) की श्रद्धा-आस्था-विश्वास की यह पावन भूमि है। काकतीय पितामह अन्नमदेव की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *