# करमा नृत्य : छत्तीसगढ़ | Karma Nritya Chhattisgarh | Karma Dance – Baiga Janjati

करमा नृत्य : छत्तीसगढ़

करमा नृत्य बैगा जनजाति की प्रमुख लोकनृत्य है। इस नृत्य में बैगा अपने कर्म को नृत्य-गीत के माध्यम से प्रस्तुत करते है इसी कारण इस नृत्य-गीत को करमा कहा जाता है। करमा नृत्य विजयदशमी से वर्षा के प्रारंभ होने तक चलता है। इस नृत्य मे बैगा पुरुष बीच मे खड़े होकर वाद्ययंत्र बजाते है और महिलाएं गोल घेरे बनाकर एक दूसरे के कमर में हाथ डालकर घूम-घूम कर गीत गाते हुए नृत्य करते है एवं हाथ में ठिसकी (वाद्ययंत्र) होती है। इस नृत्य में स्त्री एवं पुरुष दोनों समूह में भाग लेते है।

गीत के अनुसार करमा नृत्य कई भागों में विभक्त है। जैसे करमा खड़ी, करमा खाप, करमा झूलनी, करमा लहकी आदि। करमा गीत के चारों प्रकारों में कोई विशेष अंतर नहीं है, केवल ताल और गीत के बोल में उतार चढ़ाव होता है। करमा नृत्य सामाजिक एवं धार्मिक स्वरूप से जुड़ा हुआ है, किन्तु ये मनोरंजन के रूप में अधिक नाचते गाते है। बैगा युवक-युवतियाँ टोली बनाकर एक दूसरे के गाँव जाकर करमा नृत्य करते है। वर्तमान समय में बैगा समूह जब नृत्य करने जाते है तो एक दूसरे का अतिथियों जैसे स्वागत सत्कार किया जाता है। यह नृत्य लगभग रात भर होता है। शाम को नृत्य दल गाँव में प्रवेश करते है। भोजन व्यवस्था गाँव वाले करते है और रात भर मांदर एवं अन्य वाद्ययंत्र के धुन के साथ नृत्य करते है। सभी प्रकार के करमा में नृत्य करने की शैली एक सी ही होती है सिर्फ गीत गाने में अंतर होता है, गीत के लय के उतार चढ़ाव के साथ ही ताल मिलाकर नृत्य किया जाता है।

करमा के गीत कुछ इस प्रकार है –

खड़ी करमा :

झूरा-झूरी पान मांगे जाये कैसे सोसी पड़े
पाने मंगावत सीता गारी खवाये
अंगना मा बैठकी मन मा विचार कैसे सोसी पड़े
कौन तोरे लानय कारे पान सरै पान
कौन तोरे लाने बीड़ा पान, कैसे सोसी पड़े।

करमा खाप :

ये मदरी के मान राख दे पारदेसी माये ये मदरी के रे।
कठवा भयगय गोहूँ रोटी जुड़ भयगय दार।
ये सेवरो के मना ला उतार पारदेसी माये ये मदरी के रे।”

करमा झुलकी :

खाले घाट कुमारी ला छेकवं ढीमर,
जाल फेकओं डढ़वारे मछली काहे बाज गए।
खरहाडीह मुकदम सौंपवों, मुसवा ला दीवाने,
कोतरी ला सोपवं कोटवारी डढ़वारे मछरी काहे.
बाज गए मोहरिया ला इजर सोपवं बीमी दाने दार,
रोहू ला तो स्पेक्टर बनायवं कतला तहसीलदार,
डढवारे मछली कोहे बाज गए।”

करमा लहकी :

तेज डारे बाई सुरता ला तेज डारे रे,
अंगरी के छुटकी रुन झुना बाजे,
जबय मांदर बाजे तब सुरता लागे,
तेज डारे सुरता परान ला तेज डारे ….

इस प्रकार अलग-अलग गीतों के माध्यम से करमा नृत्य करते है। उपरोक्त करमा गीत कर्म रूपी देवी को समर्पित होता है। अधिकांश गीतों के अर्थ मनोरंजन के लिए प्रेमी-प्रेमिका को समर्पित करते है। इनके गीतों में युवक-युवतियों द्वारा किये जाने वाले घर, जंगल, एवं खेतों के कार्यों के बारे में भी उल्लेख मिलता है।

The premier library of general studies, current affairs, educational news with also competitive examination related syllabus.

Related Posts

# छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित क्षेत्र | Scheduled Areas of Chhattisgarh State in Hindi

भारतीय संविधान के 5वीं और 6वीं अनुसूची में उल्लेखित क्षेत्रों को अनुसूचित क्षेत्र कहा जाता हैं। पांचवीं अनुसूची में कुल 10 राज्य छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश,…

# छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक गाथा, कथाएं एवं लोक नाट्य | Folk Tales And Folk Drama of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति में सृष्टि के रहस्यों से लेकर प्राचीन तत्त्वों एवं भावनाओं के दर्शन होते रहे हैं। अलौकिकता, रहस्य, रोमांच इसकी रोचकता को बढ़ाते हैं।…

# छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक गीत | Chhattisgarh Ke Lok Geet

छत्तीसगढ़ी लोक गीत : किसी क्षेत्र विशेष में लोक संस्कृति के विकास हेतु लोकगीत/लोकगीतों का प्रमुख योगदान होता है। इन गीतों का कोई लिपिबद्ध संग्रह नहीं होता,…

# छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य | Chhattisgarh Ke Lok Nritya

छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य : लोक नृत्य छत्तीसगढ़ के निवासियों की अपनी जातीय परंपरा एवं संस्कृति का परिचायक है। छत्तीसगढ़ के अनेक लोकगीतों में से कुछ…

# छत्तीसगढ़ के प्रमुख वाद्य यंत्र | Chhattisgarh Ke Vadya Yantra

छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य यंत्र : यदि वाद्यों की उत्पत्ति को कल्पित भी माना जाए तो भी यह स्वीकार करना ही होगा कि प्रकृति के अंग-अंग में वाद्यों…

# छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय राजवंश | Chhattisgarh Ke Kshetriya Rajvansh

छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय/स्थानीय राजवंश : आधुनिक छत्तीसगढ़ प्राचीनकाल में दक्षिण कोसल के नाम से जाना जाता था। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में दक्षिण कोसल के शासकों का नाम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − eight =