# छत्तीसगढ़ के 36 गढ़/36 किला (36 Gadhs Name of Chhattisgarh)

अधिक़ांश इतिहासकारों का मत है कि कल्चुरियों ने 36 किले या कई गांवों को मिलाकर गढ़ बनाए थे। जिनमें 18 गढ़ शिवनाथ नदी के उत्तरी क्षेत्र में रतनपुर शाख़ा के अंतर्गत और दक्षिणी क्षेत्र में रायपुर शाख़ा के अंतर्गत 18 गढ़ शामिल थे।

उस समय 84 गांवों के समूह को एक गढ़ कहते थे. तब इस क्षेत्र में तकरीबन 3025 गांव थे। गढ़ इनके प्रादेशिक इकाई का मुख्यालय होता था। जहां से क्षेत्रीय जनता पर नियंत्रण रखा जाता था। गढ़ के प्रमुख को गढ़पति या दीवान कहा जाता था। दीवान पर केवल राजा का नियंत्रण होता था।

इन गढ़ों की सूचियां चिजम और हैविट द्वारा लिखी गई रिपोर्ट में दी गई है।।

छत्तीसगढ़ के 36 गढ़/36 किला के नाम :

रतनपुर शाखा के 18 गढ़रायपुर शाखा के 18 गढ़
01. रतनपुर01. रायपुर
02. उपरोड़ा02. पाटन
03. मारो03. सिमगा
04. विजयपुर04. सिंगारपुर
05. खरौद05. लवन
06. कोटगढ़06. ओमेरा
07. नवागढ़07. दुर्ग
08. सोढ़ीगढ़08. सारधा
09. ओखर09. सिरसा
10. पंडराभट्ठा10. मोहदी
11. सेमरिया11. खल्लारी
12. मदनपुर12. सिरपुर
13. कोसगई13. फिंगेश्वर
14. करकट्टी14. सुअरमाल
15. लाफा15. राजिम
16. केंदा16. सिंगारगढ़
17. मातिन गढ़17. टेंगनागढ़
18. पेण्ड्रा18. अकलवाड़ा
The premier library of general studies, current affairs, educational news with also competitive examination related syllabus.

Related Posts

# बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा पर्व : छत्तीसगढ़ (Bastar Ka Dussehra Parv)

बस्तर का ऐतिहासिक दशहरा विभिन्न विधि-विधानों के संगम का पर्व है। इस पर्व के प्रत्येक विधि-विधान की अपनी ऐतिहासिकता है, जो स्वयमेव ही इस पर्व को ऐतिहासिक…

# जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ | Baloda Bazar District of Chhattisgarh

जिला बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – सतनाम पंथ की अमर भूमि, वीरों की धरती बलौदाबाजार-भाटापारा एक नवगठित जिला है। जनवरी 2012 में रायपुर से अलग कर…

# जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ | Mahasamund District of Chhattisgarh

जिला महासमुंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – उड़िया-लरिया संस्कृति के कलेवर से सुसज्जित पावन धरा की पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आयाम जितना सशक्त है, रत्नगर्भा, उर्वर धरा…

# जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ | Gariaband District of Chhattisgarh

जिला गरियाबंद : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – गरियाबंद छत्तीसगढ़ का नवगठित जिला है। नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण इस धरा की भूगर्भ में हीरा, मोती का असीम भंडार…

# जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ | Dhamtari District of Chhattisgarh

जिला धमतरी : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – प्रकृति की अंचल में स्थित धमतरी जिला अपने पौराणिक मान्यताओं ऐतिहासिक धरोहरों, संतो एवं ऋषि-मुनियों की जननी तथा नैसर्गिक खाद्य…

# जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ | Dantewada District of Chhattisgarh

जिला दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ सामान्य परिचय – देवी सती की पौराणिक आख्यान और मां दन्तेश्वरी (दंतेवाड़ा) की श्रद्धा-आस्था-विश्वास की यह पावन भूमि है। काकतीय पितामह अन्नमदेव की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *